ये हैं 'कटप्पा' की पत्नी, बेटी और पूरा परिवार... देखियें तस्वीरें

NEWS UPDATE ASHISH
हिन्द न्यूज़ डेस्क | बाहुबली 2 इसी महीने 28 अप्रैल को रिलीज हो रही है. फिल्म में 'कटप्पा' का किरदार सबसे ज्यादा चर्चित हुआ है. यह किरदार निभाने वाले एक्टर सत्यराज 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. 'कटप्पा' के बारे में तो आप सभी लोग जानते होंगे, चलिए आज आपको उनके परिवार से मिलाते हैं.

3 अक्टूबर 1954 को चेन्नई, तमिलनाडु में जन्मे सत्यराज का असली नाम रंगाराज सुबय्या है. सत्यराज ने करियर की शुरुआत नेगेटिव किरदारों से की. हालांकि बाद में उन्होंने एक्शन, ड्रामा से लेकर कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया. सत्यराज ने 1979 में प्रोड्यूसर मधमपट्टी शिवकुमार की भतीजी माहेश्वरी से शादी की.


सत्यराज की एक बेटी दिव्या और बेटा सिबिराज हैं. सिबिराज खुद भी एक्टर हैं. वो नास्तिक हैं. सिबिराज ने 14 सितंबर, 2008 को रेवती से शादी की. सत्यराज की बहू रेवती पेशे से इंजीनियर हैं और चेन्नई की एक आईटी कंपनी में काम करती हैं.
शादी से पहले दोनों ने 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. 15 अप्रैल, 2013 को सिबिराज बेटे धीरन के पिता बने. सिबिराज ने 2003 में फिल्म 'स्टूडेंट नंबर वन' से करियर शुरु किया.

सत्यराज की बेटी दिव्या पेशे से न्यूट्रिशनिस्ट है. उन्होंने न्यूट्रिशन में एम फिल किया है. फिलहाल वो न्यूट्रिशन पर पीएचडी कर रही हैं. इसके अलावा फूड एंड न्यूट्रिशन सब्जेक्ट पर एक किताब भी लिख रही हैं. दिव्या ने हाल ही में तमिल रिफ्यूजियों को कुपोषण और एनीमिया जैसी बीमारी से बचाने के लिए हेल्दी ईटिंग और विटामिन थेरेपी पर अवेयरनेस कैम्प लगाया था.


Comments

Popular posts from this blog

लॉकडाउन गाइडलाइन: ये है वो पूरी लिस्ट, जिसमें आपको पता चलेगा कि 20 अप्रैल से क्या हैं छूट और पाबंदी?????

इस उपाय को करने के बाद घर में कीड़े मकोड़े क्या सांप भी नहीं आएगा

This is the Age Gap Between Virat and Anushka