एयरटेल का नया "बोनस 30GB" ऑफर, तीन महीने तक मिलेगा फ्री डेटा

एयरटेल का नया "बोनस 30GB" ऑफर, तीन महीने तक मिलेगा फ्री डेटा
 26 Sep 2017

Follow
 


टेलीकॉम कंपनियां नए-नए ऑफर पेश कर रही हैं।
भारतीय टेलीकॉम बाजार में सभी दिग्गज कंपनियां लगातार नए-नए प्लान पेश कर रही हैं। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी एयरटेल भी इस मामले में पीछे नहीं है। कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक और नया प्लान लॉन्च किया है। एयरटेल ने अपने नए पोस्टपेड ग्राहकों के लिए Bonus 30GB नाम का प्लान उतारा है। नाम से ही प्रतीत होता है कि इसमें ग्राहकों को 30 जीबी फ्री डेटा दिया जाएगा। यह डेटा तीन महीने के लिए मिलेगा, जिसमें एक महीने के लिए 10 जीबी डेटा होता है। कंपनी का कहना है कि नए ऑफर के साथ ग्राहकों को मुफ्त सिम भी दिया जाएगा जो उनके घर डिलीवर होगा।
इन प्लांस के साथ मिलेगा ऑफर

एयरटेल का नया 'बोनस 30 जीबी' ऑफर 299 रुपए वाले प्लान को छोड़कर कंपनी के सभी अनलिमिटेड पोस्टपेड प्लान के साथ मिलेगा। यह प्लान 499 रुपए, 649 रुपए, 799 रुपए और 1199 रुपए वाले हैं। ध्यान रहे कि कंपनी बचे हुए डेटा को अगले महीने कैरी ओवर करने की सुविधा भी देती है। बता दें कि इसी महीने कंपनी ने अपने पोस्टपे़ड यूजर्स के लिए 60 जीबी फ्री इंटरनेट डेटा का ऑफर पेश किया था। इसके लिए ग्राहकों को एयरटेल टीवी ऐप डाउनलोड करनी थी।
पढ़ें: BSNL ने पेश किया दशहरा विजय ऑफर, रिचार्ज पर मिलेगा 50 %  का कैशबैक
Bonus 30GB ऑफर के तहत फ्री डेटा पाने के लिए एयरटेल पोस्टपेड यूजर्स को अपने फोन में MyAirtel ऐप डाउनलोड करनी होगी। इस ऐप में फ्री डेटा क्लेम करने के लिए एक बैनर दिखाई देगा। हालांकि कंपनी ने बताया कि बोनस ऑफर एयरटेल के मानसून ऑफर की तरह ही है, जिसे कंपनी ने तीन महीने पहले पेश किया था।

Comments

Popular posts from this blog

लॉकडाउन गाइडलाइन: ये है वो पूरी लिस्ट, जिसमें आपको पता चलेगा कि 20 अप्रैल से क्या हैं छूट और पाबंदी?????

इस उपाय को करने के बाद घर में कीड़े मकोड़े क्या सांप भी नहीं आएगा

This is the Age Gap Between Virat and Anushka