पहले सलमान खान की बहन को दिया धोखा, अब अपनी हीरोइन से करने जा रहा हैं शादी???

पहले सलमान खान की बहन को दिया धोखा, अब अपनी हीरोइन से करने जा रहा हैं शादी ????
Ashish_News_Nation

पागलपंती, फुकरे, सनम रे, विरे की वेडिंग और फुकरे रिटर्न्स जैसी फिल्मो में नजर आ चुके हैंडसम एक्टर पुलकित सम्राट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म हाथी मेरे साथी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. प्रभु सोलोमन के निर्देशन में बनी फिल्म हाथी मेरे साथी को 2 अप्रेल 2020 को रिलीज किया जायेगा.

Third party image reference

पहले सलमान खान की बहन को दिया धोखा

बता दे की, एक्टर पुलकित सम्राट विवेक ओबेरॉय, अर्जुन कपूर और ऐश्वर्या राय की तरह सलमान खान से पंगा ले चुके हैं. जिन्होंने साल 2014 सलमान खान की राखी बहन श्वेता रोहिरा से विवाह किया था. हालांकि शादी के एक साल पहले ही दोनों में अनबन शुरू हो गई थी.

Third party image reference

श्वेता रोहिरा ने खुद बताया था की, पुलकित सम्राट उन्हें धोखा देकर उनसे अलग रह रहे हैं. और मुझे अकेला छोड़कर परिवार के साथ रह रहे हैं. उन्होंने तब एक्ट्रेस यामी गौतम पर भी कई आरोप लगाए थे. उनका मानना था की, यामी की लिए ही पुलकित ने उनका साथ छोड़ दिया हैं.

Third party image reference

बता दे की, सलमान खान श्वेता रोहिरा के पिता सुनील रोहिरा का अच्छे दोस्त थे. हालांकि एक बीमारी के चलते उनका निधन हो गया था. तब सलमान खान ने अपने दोस्त की बेटी को अपनी राखी बहन बनाया था. रक्षाबंधन के हर मौके पर श्वेता रोहिरा भाईजान को राखी बांधती हैं.

Third party image reference

अब अपनी हीरोइन से करने जा रहा हैं शादी

यामी गौतम के बाद पुलकित सम्राट का नाम उनकी हीरोइन कृति खरबंदा खूब चर्चा में हैं. दोनों ने पिछले साल रिलीज हुई फिल्म पागलपंती में एक साथ काम किया था. फिल्म तो नहीं चली पर दर्शकों को दोनों की जोड़ी खूब पसंद आ गई थी. तब से लेकर अब तक दोनों ही अपने अफेयर के चलते काफी सुर्ख़ियों में बने हुए.

Third party image reference

खबर हैं की, पुलकित के परिवार वालों को कृति पसंद आ गई हैं. और कृति को पुलकित की कजिन उल्लास सम्राट की वेडिंग सेरेमनी का आमंत्रण मिला है. और उनकी शादी एक बाद यह जोड़ी भी जल्द ही सात फेरे लेगी.

आपको इस बारे में क्या कहना हैं. कमेंट कर अपनी राय हमें जरूर बताएं।



Comments

Popular posts from this blog

लॉकडाउन गाइडलाइन: ये है वो पूरी लिस्ट, जिसमें आपको पता चलेगा कि 20 अप्रैल से क्या हैं छूट और पाबंदी?????

इस उपाय को करने के बाद घर में कीड़े मकोड़े क्या सांप भी नहीं आएगा

This is the Age Gap Between Virat and Anushka